‘मेरी गरीब मां की तपस्या, ये शाही खानदानों के युवराज नहीं समझ सकते, एक साड़ी…’, भावुक PM…

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान के एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है. इस मुद्दे को लेकर पटना में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. अब पीएम मोदी ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मां को अपशब्द कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर 2025) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की ग्रामीण महिलाओं के लिए ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी मां का कांग्रेस और आरजेडी के मंच से अपमान किया गया.“
– पीएम मोदी ने कहा, “मेरी मां को अपशब्द करने जाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस को वह भले ही माफ कर दें, लेकिन बिहार के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. मेरी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है, जो भारत माता का अपमान करते हैं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.“
– प्रधानमंत्री ने पूछा, ‘‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था तो उनका क्या दोष था. उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’’ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी महिलाओं से बदला लेना चाहती है क्योंकि बिहार में उसकी सरकार उन्हीं की वजह से सत्ता से बाहर हुई थी.
– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस संस्कारवान बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है. आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा, इस बात को मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है.”
– पीएम मोदी ने कहा, “मैं भी एक बेटा हूं, और इतने सारे माता-बहनों को देखकर आज मैं अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि आप लोगों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं. मैं करीब 55 साल से समाज और देश सेवा में लगा हूं. समाज के लिए मुझसे जो हो सकता है, उसे करने का प्रयास किया है. ऐसा करने के लिए मुझे मेरी मां का आशीर्वाद प्राप्त रहा है. मेरी मां ने मां भारती की सेवा करने को कहा, लेकिन मुझे इस बात की पीड़ा है कि जिन्होंने देशसेवा के लिए भेजा, उन्हें ही अपमानित किया गया.”
– पीएम मोदी ने कहा, “आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके वो हम सबको छोड़कर चली गईं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है. मेरी उस मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. एक बेटे की पीड़ा शाही खानदानों के युवराज समझ नहीं सकते हैं. मां का स्थान देवी स्थल से ऊंचा है और उन्हें अपमानित किया गया.”
– पीएम मोदी ने कहा, “मेरी मां ने हमें बहुत ही गरीबी में पाला है. वह कभी अपने लिए साड़ी नहीं खरीदती थीं और परिवार के लिए पाई-पाई बचाती थीं. इस देश में मेरी मां की तरफ कोड़ों माताएं रोज तपस्या करती हैं.”
ये भी पढ़ें : बिहार में मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर पीएम मोदी का पहला बयान, बोले- ‘मेरी मां को गालियां दी गईं, कभी कल्पना…’