मनोरंजन

Sunday Box Office Collection: संडे को किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, कौन हुई फेल, जानें…

अगस्त के आखिरी रविवार, यानी 31 अगस्त 2025 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिली. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने पहले संडे को डबल डिजीट में कमाई की तो वहीं 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई ‘लोक: चैप्टर 1’ और ‘हृदयपूवम’ जैसी फिल्मों का संडे कलेक्शन शानदार रहा है. इसके अलावा, वॉर 2, कुली और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्में, की कमाई में भी थोड़ी तेजी देखने को मिली. चलिए यहां जानते हैं संडे को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

परम सुंदरी’ ने पहले संडे कितना किया कलेक्शन
‘परम सुंदरी’ ने 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​स्टारर ये रोमांटिक-कॉमेडी साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन शनिवार को  दूसरे दिन इसकी कमाई में तेजी देखने को मिली वहीं रविवार को तो इसने धमाल ही मचा दिया.

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी
  • . शनिवार को इसने और तेज़ी पकड़ी और 9.25 करोड़ रुपये कमाए.
  • असली जीत रविवार को मिली, जब शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म 10.25 करोड़ रुपये काए.
  • इन आँकड़ों के साथ, ‘परम सुंदरी’ ने अपने पहले तीन दिनों में लगभग 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

कुली’ ने तीसरे संडे कितन किया कलेक्शन?
सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की शुरुआत काफी बंपर हुई थी. फिर इसने दो हफ्ते में उतार-चढ़ाव के साथ कमाई की. जहां अपने पहले हफ़्ते में इसने 229.65 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं दूसरे हफ़्ते में इसकी कमाई 41.85 करोड़ रुपये रही. वहीं 16वें दिन इस फिल्म ने 1.7 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि 17वें दिन की कमाई 2.8 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 18वें दिन 3 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ कुली की 18 दिनों की कुल कमाई अब 279 करोड़ रुपये हो गई है.

वॉर 2 ने तीसरे संडे कितनी की कमाई?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जासूसी थ्रिलर ‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी रही है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी कमजोर कहानी ने इसका बेड़ा गर्क कर दिया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो  इसने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में इसने 27 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 16वें दिन इसने 65 लाख का कलेक्शन किया जबकि 17वें दिन की कमाई 1.15 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 18वें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके साथ ही, वॉर 2 की भारत में 18 दिनों की कुल कमाई अब 234.55 करोड़ रुपये हो गई है.

लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
कल्याणी प्रियदर्शन और दुलकर सलमान की हालिया रिलीज़ ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित एक सुपरहीरो एक्शन फैंटेसी ड्रामा फिल्म है. फिल्म ने अपने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन अच्छी कमाई की और तीसरे दिन और चौखे इसकी कमाई में जबरदस्त तेजी देखी गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मलयालम भाषा की इस फिल्म ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि तीसरे दिन इसकी कमाई 7.6 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा ने चौथे दिन यानी संडे को इसने 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • इसी के साथ लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा का भारत में चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 24.05 करोड़ रुपये हो गया है.

हृदयपूर्वम ने संडे को किया कितना कलेक्शन?
सत्यन एंथिकड द्वारा निर्देशित और मालविका मोहनन और मोहनलाल स्टारर फिल्म हृदयपूर्वम बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 3.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसकी कमाई में 23.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसने 2.5 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन इसके कलेक्शन में 20 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 3 करोड़ कमाए.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इसकी चार दिनों की कुल कमाई अब 12.60 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button