राज्य

Rajasthan Kota UDH Minister Jhabar Singh Kharra Kota one day visit Chambal River Front called…

कोटा में एक दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा। नयापुरा स्थित सर्किट हाउस में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान नगर निगम और कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी मिले। कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण, सड़क और भी क

.

कोटा चंबल रिवर फ्रंट 2 करोड रुपए महीने खाने वाला सफेद हाथी

यूडीएच मिनिस्टर ने कहा कि पिछले कांग्रेस के शासनकाल में जो भी काम हुए, कोटा में एक सफेद हाथी कोटा विकास प्राधिकरण के प्रांगण में बांध दिया गया जिससे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो पाई। सफेद हाथी जिसका महीने का खर्चा ही दो करोड रुपए है। हम लोग देख रहे हैं कि उसे किस तरीके से ठीक करें इसका प्रयास किया जा रहा है।

यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा ने बारिश के मौसम में खराब हुई सड़कों पर कहा कि हाडोती क्षेत्र में ज्यादा ही बरसात हुई है। प्रकृति के सामने सब बेबस है। अभी बारिश का मौसम चल रहा है। यह निकल जाए उसके बाद में सभी सड़कों की मरम्मत दोबारा से करवाई जाएगी।

यूडीएच मंत्री ने कोटा विकास प्राधिकरण में स्टाफ की कमी के चलते कहा कि लोक सेवा आयोग से अभी 211 अधिकारी मिले हैं। जिनकी ट्रेनिंग चल रही है। पहली बार हम उनको ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं। पहले डायरेक्ट ही नियुक्ति दी जाती थी। जैसे ही उनका प्रशिक्षण अगले महीने समाप्त होगा अधिकारियों की कमी पूर्ति बहुत हद तक पूरे प्रदेश में समाप्त हो जाएगी।

निगम चुनाव के बाद में जयपुर जोधपुर कोटा में एक नगर निगम होगा

यूडीएच मिनिस्टर ने बताया कि दो नगर निगम एक चुनाव के बाद हो जाएंगे। इसका नोटिफिकेशन जारी पहले ही हो चुका है। नगर निगम के चुनाव तक जयपुर, जोधपुर और कोटा में दोनों नगर निगम काम करते रहेंगे। चुनाव के बाद में तीनों जगह एक नगर निगम हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button