RLP celebrates in Sikar after SI recruitment is cancelled, Rajasthan High Court, SI Recruitment…

राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को रद्द करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ताओं ने सीकर के जाट बाजार में जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्य
.
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने सीकर के जाट बाजार में जमकर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े।
आरएलपी जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने कहा- यह फैसला प्रदेश के युवाओं की जीत है। 2021 की एसआई भर्ती में 500 से ज्यादा फर्जी अभ्यर्थी शामिल थे। इस भर्ती को रद्द कराने के लिए आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पिछले 127 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर युवा और कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे थे।
डोरवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय हुआ पेपर लीक घोटाला भाजपा सरकार ने दबाने की कोशिश की, लेकिन न्यायपालिका ने युवाओं के हक में फैसला सुनाया। हाईकोर्ट का यह फैसला पेपर माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश है। यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में भर्तियां पारदर्शी होंगी और मेहनती युवाओं को मौका मिलेगा।
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए।
आरएलपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व और युवाओं के विश्वास का परिणाम है। हाईकोर्ट के इस फैसले से राजस्थान के युवाओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह कदम भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देगा।