Friday, April 4, 2025
spot_img

34.5 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img

Homeज़रा हटकेदेश से लेकर दुनियाभर में दिवाली पर्व की धूम, न्यूयॉर्क शहर के...

देश से लेकर दुनियाभर में दिवाली पर्व की धूम, न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में पहली बार बंद रहेंगे स्कूल

देश ही नहीं दुनियाभर में दिवाली की धूम हर तरफ दिधाई दे रही है। हाल ही में अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यहां यहां की सबसे ऊंची इमारत ‘वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता दिखा।

यह दृश्य बेहद खास था, क्योंकि इस साल दिवाली न्यूयॉर्क के लिए ऐतिहासिक बन गई है।

‘इस साल दिवाली खास’
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने बताया, ‘इस साल दिवाली खास है। न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार एक नवंबर को दिवाली के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।’

चौहान ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में जहां 11 लाख छात्र स्कूल में पढ़ रहे हैं, ऐसे में सार्वजनिक अवकाश घोषित करना आसान नहीं है। बहुत सारे सामुदायिक नेताओं ने कई साल पहले इस आंदोलन की शुरुआत की थी। आखिरकार, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन ने एलान किया की एक नवंबर को स्कूल में छुट्टी रहेगी।’

उन्होंने समुदाय के नेताओं और अधिकारियों की वर्षों की वकालत का हवाला देते हुए इस फैसले के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिवाली एक दिन का उत्सव नहीं है यह पांच दिनों का उत्सव है। कभी-कभी दिवाली के दिन प्रार्थना करनी होती है। मंदिर जाना होता है इसलिए अब छात्रों को स्कूल या उनके उत्सव में से एक को चुनना नहीं पड़ेगा।’

दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए यह एक खास पल
‘वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता देखना दिवाली के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। अमेरिका में दिवाली को अब खुले तौर पर मनाया जा रहा है। इस तरह के आयोजन विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को अपनाने का संकेत हैं। खासतौर से दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए यह एक खास पल है, जो इस पर्व के जरिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अमेरिका में गर्व के साथ मना रहे हैं।

भारतीय-अमेरिकियों संग अमेरिकी राष्ट्रपति ने मनाई दिवाली
वहीं, इससे पहले सोमवार (28 नवंबर) को व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। व्हाइट हाउस में दिवाली के कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मेहमानों को संबोधित भी किया था। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के अहम सदस्य रहे हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular