हानिया आमिर-दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ के सपोर्ट में उतरीं वाणी कपूर, कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ रोमांटिक फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाली थीं. ये फिल्म इंडिया में रिलीज भी होने वाली थी मगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया था. साथ ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर भी इंडिया में बैन लगा दिया गया है. वाणी के अलावा दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 भी रिलीज होने वाली थी जिसमें उनके साथ हानिया आमिर नजर आती. दिलजीत ने कुछ समय पहले सरदारजी 3 को इंडिया में नहीं मदर ओवरसीज रिलीज कर दिया है.
दिलजीत दोसांझ के इस फैसले पर वाणी कपूर ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया है. उन्होंने दिलजीत को सपोर्ट किया है. जहां लोग सरदारजी 3 को बैन करने की बात कर रहे थे वहीं दिलजीत ने इसे ओवरसीज रिलीज कर दिया.
वाणी ने किया दिलजीत का सपोर्ट
एनडीटीवी से खास बातचीत में वाणी कपूर ने बताया कि उस समय परिस्थितियां और थीं जब दिलजीत फिल्म शूट कर रहे थे. वाणी ने कहा- ‘मैं मान रही हूं कि उनकी फिल्म की शूटिंग उस भयावह हमले से पहले हुई होगी, और एक प्रोड्यूसर होने के नाते, उनका पैसा भी फंस गया होगा. मुझे लगता है कि फिल्म बनाने में लगभग 100 तकनीशियन लगे होंगे. फिल्म की शूटिंग के समय हालात अलग थे. मुझे नहीं लगता कि उनका देश का अनादर करने का कोई इरादा था. वो एक ग्लोबल स्टार हैं. दुनियाभर में उनका सम्मान किया जाता है. उन्होंने जो भी सही समझा, उसके मुताबिक कदम उठाए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कानून तोड़ा गया है, है ना?’
बता दें 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव आ गया है. पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में काम करने से बैन कर दिया गया है. हालांकि इसी बीच दिलजीत ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म सरदारजी 3 इंडिया छोड़कर ओवरसीज रिलीज करने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है ‘महावतार नरसिम्हा’, कमाई का नहीं है कोई तोड़