शाहरुख खान vs सलमान खान: कौन है असली ‘सुपरहिट मशीन’? जानें डेब्यू से अब तक का पूरा रिपोर्ट…

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हो या सलमान खान, दोनों के स्टारडम का लेवल आसमान छू रहा है. डेब्यू फिल्म से लेकर सालों के फिल्मी करियर में दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ सुपरहिट और कुछ ब्लॉकबस्टर. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान खान में ज्यादा हिट फिल्में किसने दी? बॉलीवुड का असली हिट मशीन कौन है?
सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था. बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ है जो 1989 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
37 साल में 71 फिल्में, कितनी रहीं हिट?
- सलमान ने ‘मैंने प्यार किया’ के बाद अगले पांच सालों तक लगातार 4 और सुपरहिट फिल्में दीं.
- ये चार फिल्में ‘बागी’, ‘सनम बेवफा’, ‘साजन’ और ‘हम आपके हैं कौन’ हैं.
- सलमान खान ने अपने 37 साल के फिल्मी करियर में कुल 71 फिल्मों में काम किया है.
- इनमें से उनकी 8 फिल्में ब्लॉकबस्टर, 9 फिल्में सुपरहिट, 13 फिल्में हिट और 7 फिल्में सेमी हिट रहीं.
- सलमान खान की कुल 37 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं.
पहली ही फिल्म से स्टार बन गए थे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी लीड रोल में थे. ये फिल्म सुपरहिट रही और पहली ही फिल्म से शाहरुख रातोरात स्टार बन गए थे. हालांकि उनकी दूसरी फिल्म ‘किंग अंकल’ फ्लॉप हो गई थी.
सलमान खान से पिछड़े शाहरुख खान!
- शाहरुख खान के फिल्मी करियर को 33 साल हुए हैं जबकि सलमान खान 37 साल से एक्टिंग कर रहे हैं.
- किंग खान ने अपने करियर में कुल 63 फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुल 7 ब्लॉकबस्टर रही हैं.
- उन्होंने 9 सुपरहिट, 11 हिट और 4 सेमी हिट फिल्में दीं. इस तरह उनकी सक्सेसफुल फिल्मों का टोटल नंबर 31 है.
- यानी सलमा खान ने शाहरुख खान से ज्यादा हिट फिल्में दी है.