पाकिस्तान-बांग्लादेश और चीन से भारत पर लगाए टैरिफ में कितना अंतर, आंकड़े बता देंगे ट्रंप का खेल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया दिखाया है. ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त) को भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. ट्रंप रूस के साथ भारत के व्यापार संबंधों को लेकर नाराज हैं. हैरानी वाली बात यह है कि ट्रंप ने भारत पर चीन से भी कहीं ज्यादा टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका चीन के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी मेहरबान है. वहीं भारत और ब्राजील उसके टैरिफ ट्रैप का शिकार बनते नजर आ रहे हैं.
ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर बराबर टैरिफ लगा दिया है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ब्राजील पर पहले 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. वहीं भारत पर 25 प्रतिशत ही टैरिफ था, लेकिन अब भारत के टैरिफ को 25 प्रतिशत और बढ़ा दिया है. इस तरह उस पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लग गया है. भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देश बन गए हैं. तीसरे नंबर स्विटरजैंड है. उस पर 39 प्रतिशत टैरिफ लगा है. वहीं कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा है.
भारत के मुकाबले चीन पर कितना कम लगा है टैरिफ
अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. भारत के मुकाबले 20 प्रतिशत कम है. ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच टैरिफ को लेकर काफी तनाव बढ़ गया था, लेकिन फिलहाल मामला 30 प्रतिशत पर रुका हुआ है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश पर मेहरबान ट्रंप सरकार
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच नजदीकी बढ़ती नजर आ रही है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दूसरी बार अमेरिका दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं. अगर टैरिफ की बात करें तो इसमें पाकिस्तान को काफी रियायत मिली है. ट्रंप ने पाक पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. वहीं बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है.
अमेरिका और भारत के बीच क्यों बढ़ा तनाव
दरअसल भारत और रूस के अच्छे रिश्ते हैं. वह रूस से काफी मात्रा में तेल खरीदता है. ट्रंप को इस बात से दिक्कत है कि भारत क्यों रूस से तेल खरीद रहा है. ट्रंप ने इसको लेकर कई बार धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि रूस अपनी कमाई का मोटा हिस्सा युद्ध में खर्च कर रहा है.