नहीं होगा IND vs PAK मैच, एशिया कप से हटी पाकिस्तान हॉकी टीम; इंडिया ने दूसरे देश को भेजा…

एशिया कप हॉकी का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें शामिल हैं. लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान हॉकी टीम ने भारत आने से मना कर दिया है, जिसके बाद हॉकी इंडिया ने दूसरे देश को न्यौता भेज दिया है. बता दें कि जो भी टीम एशिया कप जीतेगी, वो नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगी.
पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ी है, इसका असर हर क्षेत्र की तरह खेल जगत पर भी पड़ा है. भारत की क्रिकेट टीम भी कई टूर्नामेंट में पाकिस्तान खेलने नहीं गई है, जिसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच को न्यूट्रल वेन्यू पर कराया गया. अभी क्रिकेट एशिया कप का भी आयोजन होने वाला है, इसे यूएई में इसी वजह से शिफ्ट किया गया.
हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने ‘द हिंदू’ को बताया, “भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भारत आने से मना कर दिया.”
एशिया कप हॉकी के लिए मिला बांग्लादेश को न्यौता
पाकिस्तान के एशिया कप से हटने के बाद हॉकी इंडिया ने बांग्लादेश को न्यौता भेजा है. अधिकारी ने ‘द हिंदू’ को बताया, “पीएचएफ (पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन) ने बुधवार को एशियाई हॉकी महासंघ को एक पत्र लिखकर कहा है कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी. हमने अब बांग्लादेश को आमंत्रित किया है.
एशिया कप 2025 में कौन सी टीमें खेलेंगी?
- भारत
- चीन
- जापान
- मलेशिया
- साउथ कोरिया
- पाकिस्तान (टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की खबर है)
- ओमान
- चीनी ताइपे
हॉकी एशिया कप जीतने वाली करेगी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई
बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट की विजेता टीम 2026 एफआईएच वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि इसके बाद टॉप 5 टीमें 2026 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगी.