मनोरंजन

‘ट्रोल्स की वजह से रिप्लाई नहीं दिया…’ आरजे महवश को अवॉर्ड मिलने पर चहल ने दी बधाई, तो फैंस…

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आरजे महवश को दुबई के एक इवेंट में अवॉर्ड से नवाजा गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की है. ऐसे में युजवेंद्र चहल ने भी महवश को बधाई दी है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें रिप्लाई में थैंक्यू नहीं कहा. इसे लेकर फैंस एक बार फिर महवश और चहल की चुटकी ले रहे हैं.

आरजे महवश ने अवॉर्ड रिसीव करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो ब्राउन कलर का लेदर ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन पहने दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने बो-चेन (Bow Chain) ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ पूरा किया है. कई तस्वीरों में महवश के साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी पोज देती नजर आ रही हैं.



‘नीयत साफ, मंजिल आसान’
अवॉर्ड इवेंट से फोटोज शेयर करके हुए महवश ने कैप्शन में लिखा- ‘इमरजिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्ररप्रेन्योर 2025. नीयत साफ, मंजिल आसान. खुशी से इमोशनल होकर रोते हुए. मुझे उन सभी चीजों पर बहुत गर्व है जिनके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है और उन सभी पर भी जो काम नहीं आईं ताकि बेहतर चीजें हो सकें. बस एक बात याद रखना, भगवान देता है. देर हो या ज्यादा देर हो, ईश्वर आपके इरादों का बदला चुकाता है. इसलिए नीयत साफ, मंजिल आसान.’

‘ट्रोल की वजह से आरजे महावश ने चहल भाई को…’
आरजे महवश की इस अचीवमेंट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल ने भी बधाई दी. क्रिकेटर ने कमेंट किया- ‘मुबारक हो’. हालांकि चहल के कमेंट पर महवश ने कोई रिप्लाई नहीं दिया जिसे लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘देख लो यार सब, ट्रोल की वजह से आरजे महावश ने चहल भाई को रिप्लाई नहीं दिया.’

दूसरे शख्स ने लिखा- ‘यूजी भैया तो हर पोस्ट पर कमेंट करते हैं.’ वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- ‘यूजी सर मैम ने आपको थैंक्यू नहीं बोला.’



Related Articles

Back to top button