मनोरंजन

क्लासरूम से कैमरे तक… मृणाल ठाकुर ने यूं पूरी की अपने सपनों की उड़ान

‘सन ऑफ सरदार 2’ में लीड रोल में नजर आ रहीं मृणाल बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा चुकी हैं. मृणाल उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने टीवी से फिल्मों तक का शानदार सफर तय किया है. पहले ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे टीवी शो से पॉपुलर हुईं, फिर ‘लव सोनिया’ जैसी इमोशनल फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया.

इसके बाद ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के साथ और ‘बटला हाउस’ में जॉन अब्राहम के साथ उनकी एक्टिंग को खूब तारीफें मिली. फिर उन्होंने साउथ की तरफ भी रुख किया और ‘सीता रामम’ जैसी फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया.

अगर मृणाल कि एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नासिक, महाराष्ट्र में पूरी की. उन्होंने स्कूल के दिनों में ही थिएटर और एक्टिंग में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया था.

इसके बाद उन्होंने के सी कॉलेज, मुंबई (किशनचंद चेलाराम कॉलेज) में एडमिशन लिया. यह कॉलेज मुंबई यूनिवर्सिटी से एसोसिएटेड है और यहाँ से उन्होंने बैचलर ऑफ मास मीडिया (बीएमएम) की पढ़ाई की.

कॉलेज के दौरान ही मृणाल ने थिएटर ग्रुप्स जॉइन किए और स्टेज परफॉर्मेंस से एक्टिंग का अनुभव लेना शुरू किया. इस समय उन्होंने मॉडलिंग और छोटे प्रोजेक्ट्स में काम करना भी शुरू कर दिया था.

पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां; से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. बाद में ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल के रोल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई.

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई अच्छे प्रोजेक्ट कर अपना नाम बना लिया. ‘लव सोनिया’, ‘सुपर 30’ से लेकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक उन्होंने अपनी गिनती इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज़ में करवा ली है.

मृणाल की खास बात ये है कि वो ग्लैमर और दमदार एक्टिंग दोनों को बहुत अच्छे से बैलेंस करती हैं. आज वो इंडस्ट्री की सबसे प्यारी और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

Published at : 06 Aug 2025 09:23 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Back to top button